मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीवन ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन की गयी कुर्सी

बहादुर सैनी/निस सीवन, 4 जुलाई ब्लॉक समिति सीवन में वाइस चेयरमैन पद को लेकर लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान शुक्रवार को अपने अंजाम पर पहुंच गई। वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसोर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार...
Advertisement

बहादुर सैनी/निस

सीवन, 4 जुलाई

Advertisement

ब्लॉक समिति सीवन में वाइस चेयरमैन पद को लेकर लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान शुक्रवार को अपने अंजाम पर पहुंच गई। वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसोर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को बहुमत से पारित हो गया, जिसके बाद उनकी कुर्सी चली गई। यह फैसला आज जिला अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक समिति सदस्यों की विशेष बैठक में लिया गया। बैठक में 11 सदस्यों ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ मतदान करते हुए अविश्वास जताया। इससे पहले सभी 11 सदस्यों ने जिला उपायुक्त को लिखित में शिकायत देकर वाइस चेयरमैन को हटाने की मांग की थी।

सूत्रों के अनुसार, लाभ सिंह कसोर पर कार्यशैली में पारदर्शिता की कमी, सदस्यों की अनदेखी और ब्लॉक समिति की बैठकों में असंतुलन जैसे आरोप लगाए गए थे। सदस्यों का कहना था कि वाइस चेयरमैन की कार्यशैली जनहित के अनुरूप नहीं है और इससे विकास कार्यों में बाधा आ रही थी।

इस मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सैनी, शैली मुंजाल, कृष्ण कुमार आनंद, मेजर सिंह खरका, जगतार माजरी और बालकृष्ण मोरे सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

प्रशासन की निगरानी में हुई प्रक्रिया

बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और प्रशासन की निगरानी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अधिकारियों के अनुसार, अब वाइस चेयरमैन के पद के लिए पुन: चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक यह पद रिक्त रहेगा। संभावना है कि आने वाले दिनों में नए वाइस चेयरमैन के चयन को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होंगी।

Advertisement
Show comments