जाखल पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की गयी कुर्सी
अविश्वास प्रस्ताव पास
फतेहाबाद, 3 जून (हप्र)
जाखल पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी आखिरकार चली गई। पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली समर्थक अध्यक्ष जगतार सिंह व उपाध्यक्ष मीनू रानी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए।
पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को पास हो गया। अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में बुलाई गई अविश्वास प्रस्ताव बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 3 सदस्य अनुपस्थित रहे जबकि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 7 सदस्य पहुंचे। जिस पर एडीसी अनुराग ढालिया ने अविश्वास प्रस्ताव पास होने की घोषणा कर दी।
गौरतलब है कि जाखल ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर एडीसी अनुराग ढालिया ने 23 मई को पत्र जारी करके सभी सदस्यों को 3 जून की बैठक की सूचना दी थी। इसी के साथ ब्लॉक समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह व उपाध्यक्ष मीनू रानी को पद मुक्त घोषित कर दिया गया।
याद रहे कि पंचायत समिति के चुनाव के समय देवेंद्र बबली प्रदेश में जजपा कोटे से मंत्री थे। तब उन्होंने अपने समर्थकों जगतार सिंह व मीनू रानी को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनवाया था।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला व पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली के बीच 36 का आंकड़ा जगजाहिर है। हालांकि गत विधानसभा चुनावों में देवेंद्र बबली टोहाना से भाजपा की टिकट पर ही चुनाव हारे थे। अब भी बबली भाजपा में ही हैं लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की आस्था बबली के साथ ही जुड़ी हुई थी।
सही मायने में तो जाखल पंचायत समिति में आज भाजपा के एक गुट ने भाजपा के ही दूसरे गुट को शिकस्त दे दी।