सैर कर रही महिला से चेन, डयूटी से लौट रही महिला से छीना मोबाइल
पंचकूला, 4 जून (हप्र)
पंचकूला के छीनाझपटी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह सवेरे दो मोटर साइकिल सवार सेक्टर 15 से एक 65 वर्षीय महिला की चेन छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रेम सागर जग्गा ने बताया कि उसकी पत्नी प्रवीन जग्गा (65) बुधवार सवेरे छह बजे सामुदायिक केंद्र के बाहर सड़क पर सैर कर रही थी कि दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में मनीमाजरा के समाधि गेट की नीलम कुमारी ने पंचकूला के सेक्टर 7 पुलिस थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि वह सेक्टर 6 सरकारी अस्पताल में नौकरी करती है। जब वह छुट्टी कर सवा दो बजे दोपहर को घर वापस लौट रही थी तो एक एक्टिवा सवार युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचकूला में बढ़ रही स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसपी अरोड़ा ने पंचकूला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहरवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसे।