सीईटी : पिछली बार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे ग्रुप सी-डी की परीक्षा
अम्बाला शहर, 29 जनवरी (हप्र) हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा मार्च-अप्रैल में ली जाने वाली ग्रुप सी व ग्रुप डी सीईटी की की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डीसी पार्थ गुप्ता ने अम्बाला में बनने वाले परीक्षा...
अम्बाला शहर, 29 जनवरी (हप्र)
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा मार्च-अप्रैल में ली जाने वाली ग्रुप सी व ग्रुप डी सीईटी की की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डीसी पार्थ गुप्ता ने अम्बाला में बनने वाले परीक्षा केंद्रों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन के सदस्य अमर सिंह ने बताया कि ग्रुप सी व ग्रुप डी के तहत सीईटी की प्रारंभिक लिखित परीक्षा मार्च या अप्रैल में हो सकती है। उन्होंने बताया कि सीईटी की पहले हुई परीक्षा में लगभग 11.50 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। अबकी बार सीईटी की होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले जिला अम्बाला मे पहले से ज्यादा परीक्षा केंंद्र बनाए जाने की आवश्यकता है।
डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि जिले में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों का वैरिफिकेशन करते हुए उसे कमीशन को भिजवाएं। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, एसडीएम अमित भारद्वाज, डीएसपी विजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी मौजूद रहे।

