सीईटी परीक्षा : पुलिस ने तीन परीक्षार्थियों को डिटेन किया, अधिकतर खुश होकर घर लौटे
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को दूसरे दिन मॉर्निंग शिफ्ट में हुई सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जहां सुरक्षा प्रबंधों के पुख्ता इंतजाम दिखे वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते दिखे। हालांकि पुलिस द्वारा तीन परीक्षार्थियों को संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर डिटेन किया गया है। जिनसे पूछताछ करके छोड़ दिया गया। इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए पूरी तलाशी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करवाया गया। वहीं परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने प्रदेश की नायब सरकार का सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद भी किया।
जिले में बनाये गये 17 सेंटर
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा के लिए चरखी दादरी जिला में जहां 17 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं वहीं रविवार को दादरी से दूसरे जिला में ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा बाढड़ा, चरखी दादरी, बौंद कलां, कादमा और झोझू कलां से चलाई हरियाणा रोडवेज, प्राइवेट व स्कूल बसों में परीक्षार्थी रवाना हुए।
गूगल मैप ने भटकाया, पुलिस ने पहुंचाया
रेवाड़ी (हप्र): जिला महेन्द्रगढ़ के गांव लावन की महिला परीक्षार्थी रेणू कार में सवार होकर रविवार को रेवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना के केन्द्र पर सीईटी की परीक्षा देने निकली थी। उसने केन्द्र की लोकेशन के लिए गूगल मैप का प्रयोग किया। लेकिन गूगल ने उसे भटका दिया और बावल पहुंंचा दिया। परीक्षा का समय होने के कारण इससे वंचित रहने को लेकर वह चिंतित हो गई। उसने तुरंत मदद के डायल-112 पर कॉल की। पुलिस ने कॉल मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और उसे अपने वाहन में बिठा कर बिठवाना स्थित केन्द्र पर समय पर पहुंचा दिया। रेणू ने कहा कि पुलिस की मदद से वह परीक्षा केन्द्र पर समय पर पहुंच पाई। उसने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
मंगलसूत्र उतरवाया, मायूस हुई महिला
जींद(जुलाना) (हप्र): राजकीय कॉलेज में बने सीईटी परीक्षा केंद्र पर रविवार को एक महिला परीक्षार्थी को मंगलसूत्र पहनकर अंदर जाने से रोक दिया। जिस पर दंपति से ऐतराज जताया। परीक्षा केंद्र के गेट पर रविवार को उस समय अजीब सी स्थित पैदा हो गई, जब हिसार जिले से आई एक महिला परीक्षार्थी को मंगलसूत्र पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया। आखिरकार करीब आधा घंटे बाद महिला परीक्षार्थी को अपना मंगलसूत्र उतार कर परीक्षा केंद्र के अंदर जाना पड़ा। अपने गले से मंगलसूत्र उतारते हुए महिला भावुक नजर आई। महिला के पति ने कहा कि मंगलसूत्र पहनकर अंदर न जाने देने पर उनकी धार्मिक भावना को बड़ी ठेस पहुंची है। वे पूरे मामले की शिकायत सरकार को करेंगे।
खो गया एडमिट कार्ड, होमगार्ड ने की मदद
फरीदाबाद (हप्र): झज्जर से भाई-बहन सीईटी की परीक्षा देने फरीदाबाद आए थे, रास्ते में कहीं एडमिट कार्ड गिर गया। भाई-बहन दोनों का ही प्रथम शिफ्ट में पेपर था कार्ड गुम होने से वे अत्यंत चिंतित व तनाव में थे। मस्जिद चौक पर मौजूद ट्रैफिक के एएसआई इंद्रजीत ने परेशानी का कारण पूछा जिस पर लड़के ने अपना एडमिट कार्ड गुम होने के बारे में बताया। इंदरजीत ने तुरंत होमगार्ड विशाल वर्मा को उनकी सहायता करने के लिए भेजा। विशाल वर्मा ने तत्परता से दोनों को अपनी बाइक से एनआईटी-5 स्थित एक दुकान पर ले जाकर एडमिट कार्ड की ऑनलाइन कॉपी निकलवाई और दोनों को परीक्षा केंद्र तक छोड़ा। एचएचओ ट्रैफिक शलेंद्र सिंह ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि होमगार्ड विशाल वर्मा द्वारा समय पर की गई यह सहायता सराहनीय है।