अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौता रद्द करे केंद्र : माकपा
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रहित व जनहित के मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय नारायणगढ़ पर प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाकपा ने अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते व बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन निरीक्षण के कार्य पर रोक लगाने, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर अवैध बंगलादेशियों के नाम पर देश के अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर रोक लगाने, जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को बहाल करने व बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने की मांग की गई है। माकपा कार्यकर्ताओं ने कम्युनिटी हाल में सभा का आयोजन किया। शाखा सचिव रमेश नन्हेड़ा ने कहा कि भारत सरकार अमरीका के किसी दवाब में न आए और मुक्त व्यापार समझौते को रद्द कर दे। क्योंकि इस समझौता की शर्ते भारत के कृषि, डेयरी, दवा व उद्योग क्षेत्र को तबाह करके रख देगी।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियंस के 13 अगस्त के आंदोलन का भी पुरजोर समर्थन करने का एलान किया गया। इस अवसर पर कामरेड टेक चंद, कविता, सतपाल चौहान, राम नाथ धीमान, शशांक हंस, सतीश रसोर, जगदीश वालिया, नरेन्द्र कुमार, बीर सिंह व तारा चंद भी मौजूद थे।