सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार : कार्तिकेय
सांसद ने किया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा, लोगों की सुनीं समस्याएं
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है। केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अम्बाला शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं, कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर अपने कार्य के लिये उनसे मिल सकता है। सांसद कार्तिकेय रविवार को अम्बाला शहर विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण व शहरी इलाकों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने सौंटा, भुन्नी, इस्माइलाबाद, जैतपुराए व काठगढ़, बालापुर का दौरा किया। जहां सांसद लोगों से रूबरू हुए व उनकी समस्याएं सुनीं। इससे पहले मेयर शैलजा सचदेवा ने लक्ष्मी नगर अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। सरकार का ध्येय है कि लोगों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले, इसके लिए धरातल पर काम किया जा रहा है। गांव सौंटा में ग्रामीणों ने आवास योजना के तहत दूसरी किस्त दिलवाने बारे व अन्य मांगें रखीं। गांव भुन्नी में ग्रामीणों ने ठोल से भुन्नी तक सड़क को ठीक करवाने बारे व जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बांध बनवाने से संबंधित मांग रखी। साथ ही कॉलोनियों के लिये दूसरी किस्त जारी करवाने की बात रखी। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस कार्य के लिए वह संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सामाधान करवाएंगें। सड़क का कार्य फरवरी में शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सरपंच सौंटा कुलदीप, सरपंच भुन्नी गुरूचरण, विशाल घेल, राजकुमार गुप्ता, संजीव, बलविन्द्र सिंह, मक्खन सिंह, संजय लाकड़ा, संदीप सचदेवा, नम्रता गौड़, रामरत्न गर्ग, वीरेश शांडिल्य, प्रीतम गिल, सुशील गुप्ता, टोनी सुल्लर, मनोज गोयल, अनीता सिंगला व वीरेन्द्र अग्रवाल मौजूद रहे।

