जनहित में काम कर रही केंद्र व प्रदेश सरकार : बराला
टोहाना, 13 जून (निस)
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाहे वह पारिवारिक मुद्दे हों, पेंशन से जुड़ी अड़चनें, ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याएं हों या फिर जनसुविधाओं का अभाव, हर विषय पर नागरिकों से संवाद किया जाएगा और समाधान की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई रहेगी। उन्होंने कहा जनसेवा केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। क्षेत्र के लोगों का विश्वास और सहयोग ही उनकी प्रेरणा शक्ति है और वे इसी समर्पण भाव के साथ निरंतर सेवा में रहेंगे।
बराला ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित में काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प को हम सभी को मिलकर सिद्धि तक पहुंचाना है। उन्हाेंने कहा कि 11 वर्षों में लोगों का जीवन सरल हुआ है। फोर लेन सड़कों के विस्तार, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, अमृत सरोवर निर्माण, हर घर नल से जल और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे अभूतपूर्व प्रयासों के माध्यम से आम जनजीवन को सुविधाजनक और सम्मानजनक बनाने की दिशा में ठोस बदलाव आया है। मौके पर कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।