Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार युवाओं को संस्कृति से जुड़ने की दे रही प्रेरणा : कल्याण

सावन जोत महोत्सव श्रद्धा और आस्था का केंद्र बिंदु है : डॉ. अरविंद शर्मा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा शनिवार को श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए, साथ हैं विधायक जगमोहन आंनद व महापौर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र
Advertisement

श्री सावन जोत सभा करनाल की ओर से शनिवार को श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के गुरु जगत राज महाराज के सान्निध्य में 27वें सावन जोत महोत्सव का आयोजन कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गया। महोत्सव में हरियाणा विधानसभा एवं घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण तथा कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक जगमोहन आनंद व मेयर रेनू बाला गुप्ता शामिल हुईं।

इस दौरान पूरा वातावरण शिव शंकर बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालु जोर शोर से जयकारे लगा रहे थे। इस मौके पर उक्त मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने जोत को नमन किया और आशीर्वाद लिया तथा देश व प्रदेश की जनता के सुखद, स्वस्थ जीवन के साथ-साथ प्रगति व खुशहाली की कामना की।

Advertisement

सावन जोत शोभायात्रा देर सांय कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए अर्जुन गेट स्थित श्री सेवा समिति आश्रम पहुंची।

Advertisement

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भारतीय सभ्यता व संस्कृति को जीवंत रखे हुए है क्योंकि समय-समय पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ा जा रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सावन जोत का महोत्सव लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बिंदु है। देश के कोने-कोने से सावन माह के अंतिम रविवार को श्रद्धालु सावन जोत लेकर हर की पौड़ी हरिद्वार गंगा मैया में प्रवाहित करते हैं।

सावन जोत सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने बताया कि सावन जोत की शोभायात्रा निकालने की परम्परा 115 साल पुरानी है जो कि अखंड भारत के समय से चली आ रही है।

इस मौके पर श्री सावन जोत सभा के प्रधान किशोर नागपाल, सचिव जितेंद्र कटारिया व कोषाध्यक्ष गुलशन छाबड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

‘हमारा समाज अपनी संस्कृति व परंपराओं से जुड़ा है’

घरौंडा (निस) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि जो व्यक्ति जड़ से जुड़कर परिश्रम करता है, उसकी तरक्की निश्चित है। यह गौरव की बात है कि मुल्तान सभा और इसकी युवा इकाई तृतीय मुल्तान ज्योत महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह सभा ऐसे समाज का हिस्सा है, जिसने कुर्बानी दी, जो मेहनत के साथ आगे बढ़ा है। समाज के अन्य वर्गों को भी इस समाज का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण शनिवार को घरौंडा में तृतीय मुल्तान ज्योत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर मुल्तान ज्योत युवा सभा की ओर से उनका पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके आयोजन से जाहिर है कि यह समाज अपनी संस्कृति, परंपराओं से जुड़ा है। उन्होंने इस मौके पर पंजाबी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता द्वारा कस्बे की क्राउन सिटी में धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने की पेशकश की सराहना की और घोषणा की कि जब भी इसका निर्माण कार्य शुरू होगा, 11 लाख रुपये की राशि ऐच्छिक कोष से पहुंच जाएगी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, हंसराज सपड़ा, पवन धमीजा, बीके रेणु, पूर्व पार्षद राजीव माहना, सरपंच राजेंद्र गाबा, सुभाष खुराना, अनिल जावा, दीपक बरेजा, लवली सचदेवा, नीरज अरोड़ा, राहुल सेठी, दीपक बरेजा दिवेश भाटिया, पुरुषोत्तम सेठी मौजूद रहे।

पानीपत में सावन जोत महोत्सव कार्यक्रम शुरू

पानीपत (वाप्र) : पानीपत में सावन जोत महोत्सव शुरू हो गया है। इस महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। शनिवार को सावन जोत सभा ने हिंदू सत्संग मंदिर से शोभा यात्रा निकाली, जो विभिन्न बाजारों से होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। सावन जोत सभा के प्रधान राजेश सूरी ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ हर वर्ष की भांति सत्संग कार्यक्रम फतेहपुरी चौक पर हो चुका है। रविवार को हरिद्वार में सावन जोत का विसर्जन किया जाएगा। हरिद्वार में मुल्तान भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। हर साल सावन महीने में सावन जोत की पूजा-अर्चना कर सावन जोत का हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जन किया जाता। 122 वर्षों पूर्व पाकिस्तान में शुरू हुई इस सावन जोत को बंटवारे के समय पंजाबी समुदाय इसे पानीपत लाए थे। अब प्रदेश के अनेक शहरों में सावन जोत सभाए बन चुकी है, जो यह पर्व लगातार मना रही है। पानीपत में मुल्तान भवन सभा का आठवां सावन जोत कार्यक्रम शुरू किया। पहले दिन शोभा यात्रा का शुभारंभ गीता मनीषी ज्ञानानंद ने किया। शोभा यात्रा में अनेक झांकिया शामिल थीं। भगवान भोलेनाथ की बारात में शामिल अघोड़ियों की टोली सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही।

पूरे माडल टाउन में यह शोभा यात्रा निकाली गई। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि सावन जोत अंधकार से प्रकाश की परंपरा है। जोत प्रेरणा मिले परंपरा का भाव बना रहे सनातन सम्मान, राष्ट्र गौरव की जोत जलती रहे।

Advertisement
×