पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दे केंद्र : ओमवीर पंवार
Center should give a befitting reply by taking action against Pakistan: Omveer Panwar
Advertisement
पानीपत, 27 अप्रैल (हप्र)पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर रष्ट्रीय कबीरपंथी जुलाहा विकास महासभा एवं श्री सद्गुरू कबीर जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार शाम को तहसील कैंप के ग्रीन पार्क स्थित कबीर आश्रम में बैठक हुई। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गये निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिये सभा का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओमवीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। डॉ. ओमवीर सिंह पंवार ने पीडि़त परिवारों के दुख में सहभागी होने और समाज में एकजुटता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
वहीं पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग है कि आतंकियों व पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये। पूरा देश एकजुटता से सरकार के साथ खडा है। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव विकास कर्ण ने किया। इस अवसर समिति प्रधान पदम सिंह, महेंद्र गाहल्याण, पालेराम पवार, सत्यपाल नरवाल, विशवास तोमर, संजय चौहान, राजेंद्र कादियान, धर्मबीर रावल, राकेश गाहल्याण, राजेन्द्र कुमार, आदेश कुमार, वेदप्रकाश, भानू तोमर व इंद्रपाल तोमर आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement