मर्सी चांस परीक्षा की फीस बढ़ोतरी का सीडीएलयू छात्रों ने किया विरोध
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में मर्सी चांस-2025 परीक्षा की फीस में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में आक्रोश है। इस बढ़ोतरी से गुस्साए छात्र नेता मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे और सबसे पहले रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। इसके बाद में कंट्रोलर कार्यालय में गए व विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्हाेंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीती 25 अगस्त को जारी नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों के लिए सितंबर 2025 मर्सी चांस की फीस 8000 रुपये निर्धारित कर दी गई, जबकि सितंबर 2023 व सितंबर 2024 में ये फीस मात्र 750 रुपये थी। कुलसचिव डाॅ. अशोक शर्मा व परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि इस निर्णय की दोबारा समीक्षा की जाएगी और कल तक फीस को कम करने संबंधी फैसला लिया जाएगा। इसके बाद छात्र नेता सीधे सिरसा डीसी से मिलने पहुंचे, जहां नायब तहसीलदार से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम विवि संबंधित मर्सी चांस-2025 की फीस कम करने का मुद्दा रखा व विवि कि पूरी स्थिति से अवगत करवाया। छात्र नेता सतबीर कुमार ने कुलसचिव को जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। इनमें से बड़ी संख्या एससी/एसटी व बीसी वर्ग से संबंधित छात्रों की है, जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं पर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए अचानक 750 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये फीस करना बहुत बड़ा आर्थिक बोझ है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय रहते फैसला वापस नहीं लिया तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।