सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी टूर्नामेंट शुरू
नरवाना में पहली बार सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन डीबीके पब्लिक स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि युवा नेता करण प्रताप सिंह और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रदीप मोर ने शुभारंभ किया। विशेष अतिथि दिवान बालकृष्ण, चेयरमैन दिवान शिक्षा...
Advertisement
नरवाना में पहली बार सीबीएसई ज़ोन-2 हॉकी चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन डीबीके पब्लिक स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि युवा नेता करण प्रताप सिंह और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रदीप मोर ने शुभारंभ किया। विशेष अतिथि दिवान बालकृष्ण, चेयरमैन दिवान शिक्षा समिति भी उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आए लड़कों व लड़कियों की 50 टीमें इसमें भाग ले रही हैं। सभी मैच नवदीप स्टेडियम के आधुनिक एस्ट्रो टर्फ कोर्ट पर खेले जाएंगे। कार्यक्रम में लगभग 1200 खिलाडिय़ों की ऐतिहासिक उपस्थिति रही। इस अवसर पर डायरेक्टर एड्यूएक्सपर्ट कंसल्टेंसीराजेश कुमार, डायरेक्टर एवं सीईओ डीबीके स्कूल्स राजेश शर्मा, प्रिंसिपल रीता वालिया, हेडमिस्ट्रेस रिताक्षरना, एडमिन हेड अमनदीप, डीबीके टीम और स्टाफ मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement