एनईपी के नाम पर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहा सीबीएलयू : कमल प्रधान
युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने आरोप लगाया कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एनईपी 2020 के नाम पर गुमराह कर रहा है। भिवानी में महत्वपूर्ण विषय की डिग्री को डिप्लोमा में तब्दील करने के विरोध में विश्वविद्यालय के गेट...
युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने आरोप लगाया कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एनईपी 2020 के नाम पर गुमराह कर रहा है। भिवानी में महत्वपूर्ण विषय की डिग्री को डिप्लोमा में तब्दील करने के विरोध में विश्वविद्यालय के गेट के बाहर विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने को समर्थन देने रविवार को युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने आरोप लगाए कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जान-बूझकर डिग्री को डिप्लोमा में बदल दिया है।
डिप्लोमा के आधार पर न तो कहीं नौकरी मिल सकती है और न ही वे शैक्षणिक क्षेत्र में जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कमल प्रधान ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नाम पर विद्यार्थियों को गुमराह करने का काम कर रहा है। अगर विद्यार्थियों के पास डिग्री नहीं होगी तो उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आए दिन डीएमसी समय पर न देना, फीस बढ़ोतरी सहित अन्य दिक्कतों का सामना विद्यार्थी कर रहे हैं।
कमल प्रधान ने कहा कि वे विद्यार्थियों के हक के लिए सदैव उनके साथ खड़े हैं। अधिक फीस, डिग्री की जगह डिप्लोमा जैसी समस्याओं से विद्यार्थियों को तंग करना प्रशासन बंद करें।
छात्र नेता सुमित बराड़ और प्रवीण बूरा प्रेमनगर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थियों की मांग माननी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि समाज कार्य की डिग्री के बिना विद्यार्थी नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं कर सकते है। इसके अलावा किसी विद्यार्थी को अगर सहायक प्रोफेसर बनना है तो उन्हें नेट क्लियर करना पड़ेगा, जिसके लिए डिग्री होना भी अनिवार्य है।
नशे के खिलाफ हर घर जाकर अलख जगाएगा युवा कल्याण संगठन : कमल प्रधान