जातिगत जनगणना से प्रशस्त होगा वंचितों की प्रगति का मार्ग : आरडी कल्याण
पानीपत, 3 मई (वाप्र) भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी कल्याण ने कहा कि यूं तो आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है, लेकिन आजादी के...
पानीपत, 3 मई (वाप्र)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी कल्याण ने कहा कि यूं तो आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है, लेकिन आजादी के इतने लंबे समय के बाद भी ओबीसी सूची में शामिल जातियों का अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि ओबीसी की जनसंख्या के अनुसार सरकार की कल्याणकारी नीतियों का निर्माण हो सके, इसी के दृष्टिगत भारत सरकार ने आजादी के बाद पहली बार जातिगत जनगणना करवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे भारत की सभी ओबीसी जातियों में एक खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का जातिगत जनगणना करने का यह निर्णय ओबीसी जातियों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। आरडी कल्य़ाण भाजपा कार्यालय सेक्टर-6 में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनसंख्या का सही आंकड़ा न होने की वजह से इन जातियों को इनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। साथ ही उनके लिए बनने वाली अंत्योदय योजनाओं का लाभ देने में भी बाधा आती है। भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय की भावना के साथ काम करती है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूल मंत्र से ही सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनाती है। उन्होंने कहा कि काका कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू न करने की वजह भी जनसंख्या का आंकड़ा न होना एक कारण रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का विरोध किया। अब जातिगत जनगणना के निर्णय से पिछड़े वर्गों को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा और वंचितों की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट ने 30 अप्रैल, 2025 को यह फैसला लिया है कि 2025 में जो जनगणना होगी, वह जातिगत आधार पर होगी। इसके अलावा इस जातिगत जनगणना में ओबीसी समाज की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक अवस्था का भी पता लगेगा। इससे पूर्व ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरडी कल्याण ने प्रेस वार्ता में आए सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र आर्य, सचिन पाल, प्रमोद कुरड़िया, सुमित जागलान, प्रदीप ठाकुर, रफल कश्यप, सतबीर पांचाल, बंटी पासी, सत्यवान कश्यप, देवांशू वर्मा, ओम दत्त आर्य, रविंद्र रोड, राहुल राणा, देवेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।

