Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मकान से 1.70 लाख की नकदी व आभूषण चोरी, दो पड़ोसी गिरफ्तार

Cash and jewellery worth Rs 1.70 lakh stolen from a house, two neighbours arrested
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 14 जुलाई (हप्र) : चौकी जगन गेट पुलिस ने मोहल्ला रावली हाट में एक महिला के मकान से 1.70 लाख की नकदी व आभूषण चोरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला बहराइच के गांव बढोली निवासी अंकित व यूपी के जिला बाराबंकी के गांव डरियामाऊ निवासी मोनू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 52030 रुपये की राशि बरामद की है।

Advertisement

नकदी व आभूषण चोरी, एक हफ्ते पहले निकलवाये थे बैंक से

जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला रावली हाट की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह रेवाड़ी के एक अस्पताल में नौकरी करती है। उसने करीब एक सप्ताह पहले किसी काम के लिए बैंक से 1.70 लाख रुपये निकलवाए थे। उसने यह राशि व एक नाक की सोने की बाली अपने कमरे में अलमारी के लॉकर में रखी थी।

13 जुलाई को देखा तो नकदी व आभूषण चोरी मिले

13 जुलाई को उसने अलमारी खोली तो लॉकर से नकदी व बाली गायब मिली। उसने अपने बेटे मुकुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किराएदार यूपी निवासी मोनू शर्मा और अंकित घर पर आए थे। अंकित उसके बेटे को छत पर लेकर गया था। जो दोनों ही घटना के बाद से नजर नहीं आ रहे, जिस कारण उसे दोनों पर चोरी का संदेह है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दोनों आरोपी अंकित व मोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई रकम में से 52030 रुपये की राशि बरामद की है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी अंकित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी मोनू शर्मा को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

नकदी व आभूषण वाला पर्स मालिक को लौटा कर बस चालक ने दिखाई ईमानदारी

Advertisement
×