पानीपत में मकान से कैश व जेवर चोरी, केस
थाना चांदनी बाग क्षेत्र के सेक्टर 24 स्थित एक मकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को...
Advertisement
थाना चांदनी बाग क्षेत्र के सेक्टर 24 स्थित एक मकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला गुंजन ने बताया कि 30 अगस्त की शाम को 4 बजे किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। रविवार को जब हम वापस लौटे तो घर और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले और कैश, जेवर समेत अन्य कीमती सामान चोरी हुआ मिला। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और खिडकी से अंदर पहुंचे। वहीं महिला ने कहा कि चोरों ने करीब 15 लाख के जेवर और एक लाख 90 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया।
Advertisement
Advertisement