एटीएम कार्ड बदलकर बड़ी रकम निकालने के आरोपियों से नकदी, कार बरामद
अम्बाला शहर, 23 जून (हप्र)
सीआईए-1 ने एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से मोटी रकम निकलवाने में वांछित 3 आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर 88 हजार रुपये की नगदी व वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी ऐसी कई वारदातों में शामिल हैं। सीआईए-1 सह उप निरीक्षक निर्मल सिंह व पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने टैक्नीकल संसाधनों का उपयोग करते हुए मामले में वांछित 3 आरोपी जगमोहन उर्फ छोटा निवासी न्यू सरस्वती विहार कालोनी, सहारनपुर, सोनू निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी, सहारनपुर व संदीप कुमार उर्फ सन्नी निवासी गांव मल्हीपुर, सहारनपुर को 18 जून गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था।
रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर उनसे 88 हजार रुपये की नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। आरोपियों ने नैनीताल उत्तराखंड तथा सहारनपुर यूपी में भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है।