- गशव की पहचान न हो सके इसलिए आरोपी ने काटा था सिर, सहारनपुर के निवासी थे दोनों
पुलिस ने महिला की गर्दन कटी नग्न लाश मिलने का मामला एक सप्ताह में सुलझा लिया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी उसके मुस्लिम प्रेमी बिलाल को गिरफ्तार किया है। मृतका उमा भी सहारनपुर की थी। बिलाल 2 वर्ष से उमा के साथ लिव-इन में रह रहा था।
एसपी कमलदीप गोयल ने पत्रकारों को बताया कि उमा पहले से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। वह कई सालों से पति से अलग रह रही थी। बिलाल सहारनपुर के नुकुड़ का रहने वाला था और ड्राइवरी करता था। 2 साल पहले उमा से बिलाल की मुलाकात हुई और बाद में दोनों लिव-इन में रहने लगे। उमा का सारा खर्च बिलाल उठा रहा था। उमा बिलाल पर शादी का दबाव डाल रही थी जबकि बिलाल के परिजनों ने उसके लिए कोई और रिश्ता ढूंढ लिया था और 14 दिसंबर को शादी तय कर दी थी। बिलाल ने उमा को घूमने का बहाना बनाया और उसे प्रताप नगर स्थित बहादुरपुर गांव ले आया, यहीं पर उसने उमा का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उमा की पहचान न हो, इसलिये उसने गर्दन काट दी और कपड़ों भी उतार दिये। बाद में शव को पॉपुलर की नर्सरी में फेंक दिया। मृतका का कटा सिर व कपड़े वह अपने साथ ले गया और बाद में उसे कलेसर के जंगल में फेंक दिया।
गोयल ने कहा कि मामले की जांच की गई तो घटनास्थल के नजदीक एक कार नजर आयी। कार को ढूंढते हुए हत्यारे बिलाल को पकड़ा गया। बिलाल के घर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। पकड़ में आने के बाद बिलाल ने कबूला कि उसने ही उमा की हत्या की है। उसे डर था कि कहीं उमा उसके घर आकर उन दोनों के रिश्ते की बात न बता दे। एसपी ने कहा कि कोर्ट में पेश करके बिलाल का रिमांड लिया जाएगा ताकि मृतक के कपड़े व हत्या में प्रयोग किए हथियार की बरामदी की जा सके।

