मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वकील व मुंशी से मारपीट मामला : आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, वर्क सस्पेंड

कनीना, 8 जुलाई (निस) कनीना कोर्ट परिसर में वकालत करने वाले वकील व मुंशी के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को कनीना बार एसोसिएशन के वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर...
Advertisement

कनीना, 8 जुलाई (निस)

कनीना कोर्ट परिसर में वकालत करने वाले वकील व मुंशी के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को कनीना बार एसोसिएशन के वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर धरना दिया। बार के प्रधान मंजीत सिंह के दिशा-निर्देशन में वकीलों का धरना चला। वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि पड़तल निवासी वकील विक्रम सिंह ने सप्ताहभर पूर्व कनीना शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी।

Advertisement

जिसमें उन्होंने कहा था कि वह कनीना कोर्ट में अभ्यास करता है जबकि विजय पड़तल अन्य वकील का मुंशी कार्यरत है। वे सांय करीब चार बजे बाइक पर सवार होकर जब अपने घर जा रहे थे तो अनिकेत वासी पड़तल तीन साथियों सहित नयी आनाज मंडी के समीप लाठी-डंडे लेकर खड़े थे। जैसे ही उनकी बाइक वहां पंहुची तो अनिकेत व उसके साथियों ने हमला बोल दिया जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अनिकेत सहित 3 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने आरापियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

कनीना में मंगलवार को वर्क सस्पेंड कर धरने पर बैठे अधिवक्ता। -निस

Advertisement
Tags :
कनीनाकनीना कोर्ट परिसरकनीना नगरपालिका चेयरपर्सनवकील व मुंशी से मारपीट