फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो पर केस दर्ज
जगाधरी, 24 फरवरी (हप्र)
फर्जीवाड़ा कर किसी और के नाम पर पैन कार्ड तैयार कर उसे धोखाधड़ी में कामों में इस्तेमाल करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फरमान व इरफान निवासी बूडि़य़ा रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी काफी समय से ठगी कर रहे हैं। ये अलग-अलग नाम के पैन कार्ड तलाशते और उनका यूनिक नंबर फोटोशॉप से बदल दूसरे पैन कार्ड पर लगाकर तैयार कर लेते। इसी तरह से आधार कार्ड भी तैयार करते। इसके बाद वह फाइनेंस कंपनी का कार्ड बनवाते और फिर सामान खरीद लेते। आरोपितों ने इसी तरह से कंपनी की दूसरे शहरों में भी अलग-अलग ब्रांचों से लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया हुआ है। इनके द्वारा किया गया लगभग 25 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आंकलन है। मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि जगाधरी स्थित ए-वन टेलीशॉप से बूडि़य़ा निवासी गुलजार के नाम से एक एसी लोन पर खरीदा गया। दस्तावेजों में पैन कार्ड दिया गया था। जब यह दस्तावेज कंपनी के पास पहुंचे और जांच की गई तो पता लगा कि यह पैनकार्ड फर्जी है। इनकम टैक्स कार्यालय से भी इसकी डिटेल खंगाली गई।