हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज
जगाधरी (हप्र) :
जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी में बीती देर शाम गली में झगड़ा कर रहे बच्चों को समझाने गए व्यक्ति पर तीन भाइयों ने ईंटों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार सिर व मुंह पर कई जगह ईंटे लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी निवासी तजिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे गली में बच्चे खेल रहे थे। उन बच्चों के साथ उसकी नातिन भी खेल रही थी। कुछ देर बाद बच्चों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसके बाद बच्चे आपस में झगड़ा करने लगे। इसी दौरान वह बच्चों को समझाने के लिए उनके पास गया। तभी दूसरे बच्चों के परिवार से आशीष, सन्नी व मन्नी जो कि आपस में भाई हैं घर से बाहर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक ने उसके हाथ पकड़े, दूसरे ने पैर तथा तीसरे ने उसके सिर व मुंह पर ईंटों से वार करना शुरू कर दिया। उसके सिर व मुंह पर ईंट लगने से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। शोर सुनकर जब उसके परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। थाना शहर जगाधरी प्रभारी राजपाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।