बालाजी अस्पताल के संचालक व डाॅक्टर पर केस दर्ज
कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करने के आरोप में कैथल के पिहोवा चौक पर बालाजी अस्पताल के संचालक राजीव कुमार और डॉ. पूनम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैथल के बालाजी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, जो एमटीपी के लिए पंजीकृत नहीं है, में एक महिला का गर्भपात किया गया। कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जांच की। इसमें पाया गया कि केंद्र को गर्भपात के लिए मान्यता प्राप्त नहीं थी, फिर भी गर्भपात किया गया। यह एमटीपी एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन है। इस पर टीम द्वारा आरोपी चिकित्सक डॉक्टर पूनम और अस्पताल के संचालक राजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत शहर पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।