मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमीनी विवाद के दो मामलों में नौ के खिलाफ केस दर्ज

सफीदों, 10 जून (निस) इस इलाके में खेती की जमीन को लेकर हो रहे पारिवारिक विवादों में कई जगह मारपीट हुई है। खेती की जमीन की पैमाइश राजस्व कानूनगो से करवाने के बाद भी सफीदों के हरिगढ़ गांव में निशानदेही...
Advertisement

सफीदों, 10 जून (निस)

इस इलाके में खेती की जमीन को लेकर हो रहे पारिवारिक विवादों में कई जगह मारपीट हुई है। खेती की जमीन की पैमाइश राजस्व कानूनगो से करवाने के बाद भी सफीदों के हरिगढ़ गांव में निशानदेही करवाने वाले किसान के परिवार के लोग सहमत नहीं हुए और उन्होंने दिए गए निशान पर लगाए सीमेंट के पोल को उखाड़ दिया और फिर इसी पर तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गई। इस गांव के दीपक की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने पांच लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है जिसमें प्रमोद, शिवकुमार, खुशीराम, रोहित व साहिल को नामजद किया गया है।

Advertisement

दीपक ने बताया कि उसने अपने खेत की निशानदेही राजस्व कानूनगो से करवाई थी और कानूनगो द्वारा दिए गए निशान पर उसने सीमेंट का खंभा गाड़ दिया था लेकिन आरोपियों ने वह खंभा उखाड़ दिया और सामने आने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

एक अन्य मामले में रिटोली गांव के संजय ने बताया कि उसके चाचा ने उसे जमीन की निशानदेही करने को खेत में बुलाया। उसके बुलावे पर वह अपने चाचा सुरेंद्र के साथ खेत में गया जहां उसके चाचा सतबीर के अलावा उसके परिवार के अनिल, मीनू व सुनील भी मौके पर थे। उसका कहना है कि उसने सतवीर को कहा कि चाचा जमीन की निशानदेही ठीक से कर लो नहीं तो पटवारी से करवानी पड़ेगी। इस पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और उसे पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने सतवीर, अनिल, मीनू व सुनील के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

Advertisement
Show comments