सोसायटी के पूर्व प्रबंधक पर 65 लाख गबन के आरोप में केस दर्ज
शाहाबाद मारकंडा, 9 फरवरी (निस)
दी शाहाबाद फार्मर्ज सहकारी विपणन कम प्रसाधन समिति लिमिटेड के प्रबंधक रमेश कुमार द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि पूर्व प्रबंधक सूर्यपाल सिंह द्वारा 65 लाख 16 हजार 177 रुपये का गबन, दुरुपयोग किया गया है।
शिकायत में कहा गया कि सूर्यपाल सिंह द्वारा शाहाबाद में प्रबंधक के पद पर रहते हुए 2015-16 में विभिन्न तरीके के माध्यम से व भिन्न तिथियों में समिति फंड का गबन किया गया है, बारे एक शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत में कहा गया कि पूर्व प्रबंधक सूर्यपाल सिंह ने बिल्डिंग एवं गोडाउन एकाउंट में 42 लाख 87 हजार रुपये की राशि का गबन किया गया है।
उसके द्वारा इस अकाउंट के निर्माण व मरम्मत में कोई राशि खर्च नहीं की गई व सारा पैसा समिति से निकालकर गबन किया है। सूर्यपाल सिंह पूर्व प्रबंधक द्वारा अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियों द्वारा की गई जांच के दौरान दिए गए बयान में भी कबूल किया गया है।
पूर्व प्रबंधक सूर्य पाल सिंह ने बिल्डिंग एवं गोदाम एकाउंट की राशि को गलत हैड में प्रविष्टि दिखाकर 31 मार्च, 2015 को 6 लाख 14 हजार 239 रुपए गलत अकाउंट में प्रविष्ट किए गए जबकि यह राशि भवन एवं गोदाम अकाउंट से संबंधित थी, जिसे सहकारी ऑडिट विंग द्वारा ऑडिट के समय दुरुस्त किया गया, परंतु इस राशि का उपयोग भी बिल्डिंग एवं गोदाम अकाउंट की मुरम्मत व निर्माण में नहीं किया बल्कि इस राशि को निकालकर अपने निजी हितों में प्रयोग किया गया।
शिकायत में कहा गया कि उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच अनुसार वर्ष 2015-16 में लगभग 49 लाख 1239 रुपए बिल्डिंग एवं गोदाम अकाउंट में दर्ज करके गबन किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।