पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल पर केस दर्ज
पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उन पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर चुनाव लड़ने के आरोप में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी को...
Advertisement
पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उन पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर चुनाव लड़ने के आरोप में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के बाद हुई है।
भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा ने सीएम को शिकायत भेजी थी कि काजल देशवाल ने पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पानीपत जिला परिषद के वार्ड नंबर 13 से चुनाव लड़ा, यह वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। काजल भाजपा नेता प्रदीप कुमार की पत्नी ज्योति शर्मा को कुर्सी से हटाकर चेयरपर्सन बनी थी। जाति प्रमाणपत्र फर्जी मिलने के बाद डीसी पानीपत की रिपोर्ट पर पंचायत विभाग के डायरेक्टर ने काजल देशवाल को पद से बर्खास्त कर दिया था। काजल ने डायरेक्टर के फैसले के खिलाफ एसीएस के पास अपील की थी।
Advertisement
Advertisement
×