सैलून संचालिका, भाई पर हमला करने के आरोप में पांच युवकों पर केस दर्ज
जगाधरी के हूडा सेक्टर-17 में कुछ युवकों ने एक सैलून में घुसकर उसकी संचालिका व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांच आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी...
Advertisement
जगाधरी के हूडा सेक्टर-17 में कुछ युवकों ने एक सैलून में घुसकर उसकी संचालिका व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांच आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर
दी है।
Advertisement
छोटा मॉडल टाउन यमुनानगर निवासी सोनिया ने हूडा सेक्टर-17 पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी उसका हूडा सेक्टर-17 में सैलून है। नौ अगस्त को रात आठ बजे वह तथा उसका भाई शिवम सैलून पर काम कर रहे थे। इस दौरान सरजीत, गौरव, राहुल, अंश व शिवम उसके सैलून में घुस गए।
आरोपियों ने आते ही उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। जब उन्होंने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने डंडों, पंच व पत्थर आदि से उन पर हमला कर दिया। इससे वह तथा उसका भाई घायल हो गए।
शोर सुनकर जब अन्य दुकानदार मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
Advertisement