दुकानों पर कब्जा कराने के आरोप में बाप-बेटे पर केस दर्ज
जगाधरी की राजेश कॉलोनी स्थित दो दुकानों का किराया न देकर उन पर एक अन्य व्यक्ति से कब्जा कराने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जगाधरी के एसडी स्कूल के समीप रहने वाली पूजा ने बताया कि न्यू सिविल लाइन रोड पर राजेश कॉलोनी में गोपाल नगर निवासी ओम प्रकाश से दो दुकानें ली थी। एक उसके व दूसरी पति विवेक वर्मा के नाम पर। इनमें एक दुकान में ओमप्रकाश व उनका बेटा रोहित पहले दूध का कारोबार करते थे। रोहित के आग्रह करने पर दोनों दुकानें उसे मई-2021 में 15 हजार रुपये प्रति माह किराये पर दी। कुछ समय तक रोहित दुकानों का किराया बैंक खाते में जमा करता रहा फिर उसने किराया देना बंद कर दिया। साथ ही दुकानों पर ताला लगाकर कहीं चला गया। रोहित के खिलाफ किराये लेने व दुकानें खाली कराने बारे कोर्ट में केस दायर किया, जो विचाराधीन है। अब एक अन्य व्यक्ति दोनों दुकानों पर आकर अपना हक जताते हुए कब्जा करने की कोशिश करने लगा है। पूजा का आरोप है कि ओमप्रकाश व रोहित भी उसका साथ दे रहे हैं। आरोप है कि व्यक्ति को दुकानों पर कब्जा करने से रोकने पर उसने उन्हें व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तब परेशान होकर शिकायत थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी। जांच अधिकारी लक्ष्मण दास ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।