दो यूट्यूबर, भीम आर्मी के जिला प्रधान समेत 60 पर केस दर्ज
नरवाना में दो यूट्यूबर, भीम आर्मी के जिला प्रधान समेत 60 लोगों के खिलाफ दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले कुछ दिनों से नरवाना के उझाना गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पटवार भवन का प्रपोजल आया व जहां पटवार भवन बनाया गया है, वहां विशेष समुदाय के लोग चाहते हैं कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन बने। प्रशासन ने इस जगह को पटवार भवन के लिए खाली करवाया हुआ है। इस बारे समुदाय के लोग चंडीगढ़ में सीएम से मिलने के लिए पैदल ही चल दिए तो प्रशासन ने बीच रास्ते हिरासत में ले लिया और वापस गांव छोड़ दिया। इसके बाद समुदाय के लोगों ने गांव में ही धरना शुरू कर दिया था। धरना शुरू करने के बाद कुछ यूट्यूबरों ने समुदाय के लोगों तथा दूसरे लोगों की वीडियो बाइट की और इसके माध्यम से उकसाने वाले बयान दिए गए। इससे दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति बन गई। शहर थाना पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर भीम आर्मी के जिला प्रधान अमित मुआज, हसीन, सुनील बामनिया समेत दो यूट्यूबर को नामजद कर के 60 अन्य के खिलाफ अशांति फैलाने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।