मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक आत्महत्या मामले में पत्नी समेत 6 पर केस दर्ज

जगाधरी, 28 जून (हप्र) बूड़िया के गांव मेहर माजरा निवासी 24 वर्षीय गौपाल के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की मां बाला देवी का आरोप है कि...
Advertisement

जगाधरी, 28 जून (हप्र)

बूड़िया के गांव मेहर माजरा निवासी 24 वर्षीय गौपाल के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की मां बाला देवी का आरोप है कि बेेटा पेट्रोल पंप पर काम करता था। पत्नी सीमा के साथ कई दिनों से घरेलू कलह चल रही थी। जिस कारण वह झगड़ा करके अपने मायके चली गई थी। गत दिवस एक वीडियो उसके बेटे के दोस्तों के पास पहुंचा। जिसमें वह कह रहा था कि ससुराल वाले उसे तंग कर रहे हैं। रुपये की मांग कर रहे हैं। जिसे देने में वह असमर्थ है। इसके बाद उसने वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व ससुराल वालों को ठहराया। इसके बाद उसने फतेहगढ़ के नजदीक जहरीले पदार्थ का सेवन का आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Advertisement