मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला सहित 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

बहादुर सैनी/निस सीवन, 1 जुलाई सीवन थाना में पूछताछ के लिए बुलाई महिला से मारपीट करने और मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में सीवन थाना पुलिस ने एक महिला सहित 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया...
Advertisement

बहादुर सैनी/निस

सीवन, 1 जुलाई

Advertisement

सीवन थाना में पूछताछ के लिए बुलाई महिला से मारपीट करने और मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में सीवन थाना पुलिस ने एक महिला सहित 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए डीएसपी सुशील कुमार की अगुवाई के एसआईटी का गठन किया है। दूसरी और एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिल इस केस से जुड़ी लापता युवती की तलाश करने की मांग की। पुलिस कर्मचारियों पर आरोप है कि चारों ने एक युवती लापता होने के मामले में महिला को थाने बुलाया और पूछताछ के बहाने मारपीट की। बाद में जब महिला की हालत बिगड़ी तो परिजन शिकायत लेकर प्रशासन के पास पहुंचे। डीसी प्रीति ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं हरियाणा अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

यह है पूरा मामला

इस मामले में सीवन निवासी एक महिला ने सीवन थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। उनके पड़ोस की एक युवती उसके पास आती-जाती थी। उसे पता चला कि यह युवती अपने घर वालों को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। युवती के पिता ने सीवन थाने में उसके खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर किसी युवक के साथ भगाने बारे शिकायत दी थी। इस बारे में पूछताछ करने के लिए उसके पास थाना सीवन से फोन आया और उसे थाने में बुलाया। वह अपने पति रोहताश, जेठ बलवंत, सुरेश व भतीजे सचिन के साथ थाने में चली गई।

थर्ड डिग्री मारपीट का आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि वहां पर पहले युवती के परिवार ने उससे अकेले में बातचीत की। बाद में एक महिला व तीन पुरुष पुलिस कर्मचारी, जो वर्दी में थे, उसे पीछे के कमरे में ले गए। वहां पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे मानसिक तौर पर परेशान किया। जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो पति ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला व दो पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ रखा था और एक पुलिस वाले ने उसे डंडे से पीटा। उसने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisement