रोड जाम करने पर कौल के 25 ग्रामीणों पर केस
गांव कौल में करनाल-पटियाला मार्ग को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे को जाम करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। घटना के बाद ढांड थाना पुलिस ने 25 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिसकर्मी परमजीत सिंह की शिकायत के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे कौल गांव में नहर पुलिया के पास ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि नहर से लेकर जनता कालेज तक सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है। टूटी-फूटी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में एक युवक हादसे का शिकार हो चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि या तो सड़क की मरम्मत कराई जाए या फिर सड़क किनारे लगी लाइटों को चालू किया जाए, ताकि हादसों पर रोक लग सके। ढांड थाना प्रभारी एसआई रेखा ने बताया कि पुलिस ने विकास, पालू, सुमित, संजू, जतिन, राहुल, चिराग, अनुज सहित 25 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।