मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डंपर से टकराई कार, हिमाचल के तीन दोस्तों की मौत, दो घायल

हरियाणा-हिमाचल सीमा पर भीषण सड़क हादसा
यमुनानगर के कालाअंब मार्ग पर असगरपुर में हुए हादसे में घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई भेजते हुए। -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र

यमुनानगर, 30 अप्रैल

Advertisement

हरियाणा हिमाचल सीमा के पास कालाअंब मार्ग पर असगरपुर गांव के पास मंगलवार देर रात को हुए एक दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन दोस्तों अतुल, विशाल व अनिकेत शर्मा की मौत हो गई, जबकि महेन्द्र व प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने हिमाचल के जिला चंबा वासी अनिश की शिकायत पर डंपर चालक के विरुद्ध केस दर्ज करके जांच शुरू की है।

पुलिस को दी शिकायत में अनिश ने बताया कि वह कालाअंब के हिमालयन कॉलेज में पढ़ रहा है। उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय अतुल भी इसी कॉलेज से बीफार्मेसी का कोर्स कर रहा था। 29 अप्रैल की देर शाम को अतुल अपने दोस्त प्रवीण की कार में अपने अन्य दोस्तों विशाल, अनिकेत व महेन्द्र को साथ लेकर किसी दोस्त को छोड़ने के लिए साढौरा आए थे।

कार को प्रवीण चला रहा था। वहां से वापस लौटते समय जब यह असगरपुर के युवराज स्क्रीनिंग प्लांट के पास पहुंचे तो उनके आगे एक डंपर कालाअंब की तरफ जा रहा था। डंपर चालक ने एक दम ब्रेक लगाकर बिना इंडिकेटर दिए अपने डंपर को युवराज स्क्रीनिंग प्लांट की तरफ मोड़ दिया। कार चालक प्रवीण ने अपनी कार को अपने बचाव के लिए दाहिनी तरफ मोड़ा, पर इसी दौरान उसकी कार डंपर के पीछे से टकरा गई।

इस जोरदार टक्कर में कार के परखचे उड़ गए और कार सवार सभी युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर अनिश सहित काफी लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से सभी घायलों को पुलिस वाहन में लादकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद इन सभी की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें जगाधरी के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने अतुल, विशाल व अनिकेत शर्मा को मृत घोषित कर दिया। महेन्द्र व प्रवीण की भी नाजुक हालत के कारण इन दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। एसएचओ अमित ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेवार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

दो मृतक चंबा व एक हरिपुरधार का रहने वाला

असगरपुर गांव के पास हादसे में मारे गए अतुल व विशाल हिमाचल प्रदेश के चंबा के रहने वाले थे, जबकि अनिकेत हरिपुरधार का रहने वाला था। इस हादसे में घायल हुए महेन्द्र व प्रवीण भी हरिपुरधार के रहने वाले हैे। इनमें से अतुल तो हिमालयन कॉलेज में बीफार्मा कर रहा था, जबकि बाकि सभी युवक मोगीनंद की एक कंपनी में काम करते थे। यह सभी अविवाहित हैं।

Advertisement
Show comments