ट्रक से भिड़ी कार, दंपति व बच्चे घायल
एक तेज रफ्तार गाड़ी ड्राइवर की कथित लापरवाही से ट्रक के पीछे जा भिड़ी। इससे कार में सवार पति-पत्नी सहित दो बेटे घायल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी तरुण कुमार ने कहा कि वह अपनी पत्नी नैना और दो बेटों यूनिक व ओम के साथ गाड़ी चालक वसी अहमद के साथ अपने घर से अपने ससुराल डड्डूमाजरा, चंडीगढ़ के लिए चला था। शिकायत में कहा गया कि गाड़ी का चालक वसी अहमद गाड़ी को बहुत तेज व लापरवाही से चला रहा था। उसने व उसकी पत्नी ने ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए कई बार टोका लेकिन वह नहीं माना। चालक ने कहा कि उसने सवारियों को चंडीगढ़ छोड़कर जल्दी वापस दिल्ली पहुंचना है। चालक वसी अहमद अपने फोन पर भी बात करता रहा और उसने गाड़ी में सवार लोगों की कोई बात नहीं मानी। जब गाड़ी जी.टी.रोड, साहा पुल पर पहुंची तो चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनके आगे चल रहे ट्रक के पीछे सीधी टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी ट्रक के नीचे फंस गई। मौके पर जमा भीड़ ने गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकाला।