मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समालखा में पेड़ से टकराई कार, 3 युवक घायल, 1 नहर में जा गिरा

विनोद लाहोट/निस समालखा, 29 अप्रैल समालखा के गांव नारायणा के पास मंगलवार सुबह करीब 2 बजे एक वरना कार किसी पशु को बचाते हुए अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार 4 युवकों मे से उछल...
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 29 अप्रैल

Advertisement

समालखा के गांव नारायणा के पास मंगलवार सुबह करीब 2 बजे एक वरना कार किसी पशु को बचाते हुए अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार 4 युवकों मे से उछल कर 2 युवक सड़क पर जा गिरे जबकि एक पेड़ के तने पर जा फंसा और कार की पिछली सीट पर बैठा एक युवक तो नहर में जा गिरा। जिसको तलाशने के लिए समालखा पुलिस व गोताखोर देर शाम तक लगे रहे, लेकिन युवक का सुराग नहीं मिला।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पानीपत के महाराणा निवासी दिनेश (28), आजाद नगर वासी मनोज (27), बिंदल गांव वासी प्रिंस (25) व सफीदों निवासी 22 वर्षीय विशाल जो आपस में रिश्तेदार हैं। सोमवार देर रात सोनीपत में शादी समारोह में शामिल होकर कार में पानीपत लौट रहे थे। मंगलवार सुबह करीब 2 बजे नारायणा गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार के सामने कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

मामले में समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि घटना के बाद मौके पर पहुंची समालखा पुलिस ने 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि नहर में गिरे 22 वर्षीय विशाल की तलाश के लिए नारायणा के अलावा गन्नौर की खुबड़ू नहर पर गोताखोर लगे हैं। विशाल सफीदो के गांव सानपुर का रहने वाला है जो अपने परिवार का इकलौता चिराग है। पिता यश की 2008 में मौत हो चुकी है। एक बहन है। बहनोई दिनेश ही कार को चला रहा था।

Advertisement
Show comments