हाईटेंशन तारों की चपेट में आई गाड़ी, करंट से 2 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल
गांव गुमथला से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों की बोलेरो पिकअप गाड़ी बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गई। करंट लगने से गाड़ी में सवार 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4...
Advertisement
गांव गुमथला से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों की बोलेरो पिकअप गाड़ी बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गई। करंट लगने से गाड़ी में सवार 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 कांवड़िये झुलस कर घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुमथला के 14-15 श्रद्धालु हरिद्वार से डाक कांवड़ में गंगा लेेने गांव के मंदिर के पास इक्टठे हुए। इससे पहले श्रद्धालुओं ने ग्राम देवता खेड़े पर माथा टेका और उसके बाद मंदिर में माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु पिकअप में सवार हो गए। गांव की फिरनी पर पिकअप बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गई, जिससे गाड़ी में करंट आ गया और गाड़ी की तारपाल में आग लग गई। धमाके साथ 3 टायर भी फट गए। 45 वर्षीय कुलदीप सिंह व 40 वर्षीय हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में योगेश अग्रवाल, सुमित सिंगला, कुणाल व रिंकू झुलस कर घायल हो गए। कुछ कांवड़ियों को गाड़ी से कूदने पर चोटें भी आईं। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना से गांव में गमगीन माहौल है। हादसे की सूचना पाकर जठलाना थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया। पुलिस ने मोहित पुत्र शिव कुमार निवासी गुमथला राव की शिकायत पर पिकअप चालक मंगत पुत्र धर्म पाल राझेड़ी व बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement
Advertisement
×