मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैप्टन सुरेश सैनी को झारखंड में किया सम्मानित

रोटी बैंक और भूली ब्लड डोनर, धनबाद (झारखंड) में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी को उनकी रक्तदान के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं और...
इन्द्री निवासी कैप्टन सुरेश सैनी को धनबाद में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

रोटी बैंक और भूली ब्लड डोनर, धनबाद (झारखंड) में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी को उनकी रक्तदान के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं और उनके खुद 251 बार रक्तदान के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एमएलए राज सिन्हा, जिला परिषद की प्रधान शारदा सिन्हा, धनबाद के पूर्व मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, रोटी बैंक के संस्थापक रवि शेखर, भूली ब्लड डोनर के संस्थापक रवि सिंह व जय धरती मां फाउंडेशन के रवि निषाद उपस्थित रहे। इस अवसर पर 18 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आए रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इन्द्री निवासी कैप्टन सुरेश सैनी ने 149वीं बार रक्तदान किया। कैप्टन सैनी ने कहा कि ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें ब्लैक डायमंड के नाम से मशहूर शहर धनबाद में रक्तदान करने का मौका मिला।

Advertisement
Advertisement
Show comments