ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में क्षमता विकास कार्यक्रम

जगाधरी (हप्र) सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल की अध्यक्षता में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (क्षमता विकास कार्यक्रम) आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक शिक्षा के प्रति अभिभावकों की भूमिका रहा।...
जगाधरी स्थित सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रिसोर्सपर्सन, प्रतिभागी आदि। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल की अध्यक्षता में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (क्षमता विकास कार्यक्रम) आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक शिक्षा के प्रति अभिभावकों की भूमिका रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीएसई द्वारा मनोनीत रिसोर्सपर्सन ईशा आनंद व शिवाली, विख्यात शिक्षाविद डॉ. एमके सहगल, चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल द्वारा श्री गणेश जी व मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना और पुष्पांजलि के साथ किया गया। कार्यशाला में 15 स्कूलों के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. एमके सहगल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों की गुणवत्ता, अध्यापन कला एवं जीवन कौशल को सुधारने में सहायक होती हैं। उनका दायित्व है कि वे विद्यार्थियों में कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं नैतिक आदर्श मूल्यों की स्थापना करें। चंडीगढ़ से आई रिसोर्सपर्सन ईशा आनंद ने कहा कि शिक्षकों को यह समझना चाहिए कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक साझी ज़िम्मेदारी है, जिसमें अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कार्यशाला के समापन पर डॉ. एमके सहगल, चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल, विक्रांत गुलाटी व पूजा बतरा ने सभी प्रतिभागियों एवं रिसोर्सपर्सन्स का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement