मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंपनी के नाम मिला कैंटर, चालक अभी भी फरार

नहर बाईपास पर हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत का मामला
logo symbolic
Advertisement

पानीपत, 4 मई (हप्र)

पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर फाटक के पास कैंटर की टक्कर से शनिवार शाम बाइक सवार युवकों नीरज व विजय की मौत हो गई थी और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। माॅडल टाउन थाना की 8 मरला चौकी पुलिस ने रविवार को सिविल अस्पताल में दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Advertisement

वहीं पुलिस ने मृतक युवक विजय के चाचा प्रवीन कुमार की शिकायत पर कैंटर के नंबर के आधार पर शनिवार रात विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि जाटल रोड पर दोनों नहरों के बीच कश्यप काॅलोनी निवासी नीरज, विजय व सोनू गोहाना रोड पर महराना के पास एक फैक्टरी में काम करते थे। तीनों युवक बाइक पर शनिवार शाम को ड्यूटी के बाद कश्यप काॅलोनी लौट रहे थे तो नहर बाईपास पर फाटक के पास कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और तीसरे युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस बारे में 8 मरला पुलिस चौकी के एएसआई एवं आईओ योगेश ने बताया कि पुलिस ने कैंटर के नंबर के आधार पर डिटेल निकलवाई तो कैंटर कंपनी के नाम मिला है। कंपनी वालों से संपर्क करके कैंटर चालक का नाम, पता लिया गया, लेकिन चालक घर नहीं पहुंचा और अभी फरार है। पुलिस ने कंपनी वालों से भी कैंटर चालक को ट्रेस करने में मदद करने को कहा है। योगेश ने बताया कि पुलिस कैंटर चालक को ट्रेस करने को लेकर सभी प्रयास कर रही है। जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement