संदिग्ध परिस्थितियों में कैंटर चालक की मौत
सब्जी मंडी में आज तड़के आलू लेकर आए एक कैंटर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्मवीर (38) वासी गांव शहर मालपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पानीपत...
Advertisement
सब्जी मंडी में आज तड़के आलू लेकर आए एक कैंटर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्मवीर (38) वासी गांव शहर मालपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये पानीपत अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक गांव मालपुर का रहने वाला 38 वर्षीय कर्मवीर एक साल से सब्जी सप्लाई का काम कर रहा था। मंगलवार को वह कैंटर लेकर उतर प्रदेश के गांव बिसोली गया था और वहां से आलू भरकर लाया था। बुधवार सुबह 4 बजे सब्जी मंडी में आढ़ती की दुकान पर आलू उतारने लगा। पल्लेदार के अनुसार आलू उतार कर कर्मवीर कैंटर खड़ा करके ड्राइवर सीट पर सो गया। उसके बाद नहीं उठा। कैंटर चालक कर्मवीर के 2 बच्चे हैं, जिसमें एक 8 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटा है।
Advertisement
Advertisement
×