हाईटेंशन तार से करंट लगने से कैंटर चालक की मौत
बूडिया इलाके के परवालो गांव के रकबे में मंगलवार को हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बार करंट लगने से कैंटर चालक की मौत हो गई। मृतक कैंटर चालक की पहचान जम्मू निवासी 35 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई...
Advertisement
बूडिया इलाके के परवालो गांव के रकबे में मंगलवार को हाईटेंशन तार के संपर्क में आने के बार करंट लगने से कैंटर चालक की मौत हो गई। मृतक कैंटर चालक की पहचान जम्मू निवासी 35 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार की सुबह सुबह छह बजे कैंटर में प्लाईवुड फैक्टरी से सामान लेने के लिए गांव परवालो के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान गांव में ऊपर से निकल रही हाईटेंशन तारों से कैंटर छू गया। इससे जोरदार धमाका हुआ। कैंटर के पीछे चारों टायर भी फट गए। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। चालक जैसे ही उतरने लगा उसे जोरदार करंट लगा। ग्रामीणों ने पाया कि चालक कैंटर से नीचे सड़क पर बेसुध पड़ा था। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बिजली की आपूर्ति बंद कराई। चालक बिट्टू की मौत हो चुकी थी।
Advertisement
Advertisement