सड़क हादसे में कैंटर ड्राइवर, क्लीनर की मौत
अनाज मंडी कट के पास सोमवार सुबह एलिवेटिड फ्लाईओवर पर कैंटर और ट्रक की टक्कर में कैंटर चालक व परिचालक की मौत हो गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस को दी शिकायत में दिलप्रीत निवासी गांव बाउपुर तहसील गुहला ने बताया कि उसके पिता निर्मल सिंह के कैंटर पर पटियाला निवासी भूपिंद्र सिंह क्लीनर था। 12 अक्तूबर शाम को उसके पिता कैंटर को दिल्ली के लिए भूपिंद्र सिंह के साथ लेकर चले थे। कैंटर पानीपत अनाज मंडीकट के पास फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो दिल्ली वाली लेन पर कैंटर के आगे एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को एक दम से मोड़ दिया, जिससे उसके पिता का कैंटर ट्रक से टकरा गया और कैंटर का कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में उसके पिता निर्मल सिंह व कंडक्टर भूपिंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।