मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित कैंटीन बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल : कृषि मंत्री राणा

रादौर, 8 अप्रैल (निस) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को रादौर और सरस्वती नगर की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीनों का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल किसानों और मजदूरों...
रादौर में कृषि मंत्री राणा अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करते हुए। -निस
Advertisement

रादौर, 8 अप्रैल (निस)

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को रादौर और सरस्वती नगर की अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीनों का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल किसानों और मजदूरों को सस्ती दरों पर शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है। ये कैंटीनें महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित की जा रही हैं। रादौर अनाजमंडी में अटल किसान मजदूर कैटीन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचने पर आढ़ती एसोसिएशन नयी अनाज मंडी रादौर के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन व आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान बलिन्द्र कुमार ने कृषि मंत्री राणा का स्वागत किया। इस कैंटीन में दाल, सब्ज़ी, चार रोटियां और चावल मात्र 10 रुपये में उपलब्ध होंगे। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें एक समय में 50 से 60 लोगों को भोजन कराया जा सकेगा। मंत्री राणा ने स्वयं भोजन का स्वाद चखा और महिला समूहों की मेहनत की सराहना की। यह केवल कैंटीन नहीं, बल्कि महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण श्रमिकों की गरिमा को बढ़ाने का एक प्रयास है। अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और ताजा भोजन परोसने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी का सपना है कि राज्य का हर वर्ग—चाहे किसान हो, मजदूर हो या जरूरतमंद सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय में हरियाणा की सभी 240 मंडियों में ऐसी कैंटीनें स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर कर्मबीर खुर्दबन, बलिन्द्र, प्रवीन, राजेश, निरंजन, रूपेन्द्र सुशील, मार्केट कमेटी रादौर के सचिव अफसर व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments