रोडवेज के एप पर परीक्षार्थी करवा रहे एडवांस बुकिंग
हरियाणा में सीईटी-2025 परीक्षा आगामी वीकेंड पर शनिवार 26 जुलाई व रविवार 27 जुलाई को होगी। परीक्षा को सुविधाजनक और नकल रहित करवाना शासन व प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज बना है। इसी बीच हरियाणा रोडवेज परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। स्टूडेंट्स को भीड़ में परेशानी न बने इसके लिए बाकायदा सीईटी ट्रैवल नाम का मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। बात झज्जर जिले की करे तो इस एप पर अभी तक 13840 छात्र छात्राएं बस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिसके आधार पर ही आरटीओ की ओर से बसों को भेजा जाएगा। झज्जर जिले में बनाए गए हेल्प डेस्क पर लगातार परीक्षार्थी पहुंच रहे हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। झज्जर जिले के परीक्षार्थियों को अन्य जिलों में बने परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए जिलेभर में सात पिकअप प्वाइंट बनाए गए है।
जिले में झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, माछरौली, साल्हावास और बादली से अलग-अलग रूटों से बसें परीक्षार्थियों को लेकर जाएंगी। जिले में सीईटी की परीक्षा को लेकर 14 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें जिला झज्जर में 11520 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। झज्जर डीसी स्वप्निल रवींद्र पाटिल ने बताया कि ऐप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और तनाव मुक्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के साथ ही झज्जर जिला में झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी के बस स्टैंड परिसरों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। झज्जर और बहादुरगढ़ बस स्टैंड के सीईटी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
हैं। अभ्यर्थी रोडवेज झज्जर- 9467164214, रोडवेज बहादुरगढ़- 9467154209 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा में महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। साथ ही दिव्यांगों के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
यमुनानगर से 400 बसों का रहेगा आना-जाना
यमुनानगर (हप्र) :
हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले सीईटी एग्जाम के लिए परिवहन विभाग ने जोरदार तैयारी की है। परिवहन विभाग की जहां अपनी डेढ़ सौ बसें विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रहेगी। वहीं निजी स्कूलों एवं परिवहन समितियां की ढाई सौ बसे भी इस कार्य के लिए लगाई गई हैं। यमुनानगर रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि पूरे हरियाणा में अभी तक 4 लाख विद्यार्थियों ने परिवहन सेवा का लाभ लेने के लिए अपने आप को पंजीकृत किया है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को गांव से लिया जाएगा और चंडीगढ़ परीक्षा केंद्रों में छोड़ा जाएगा। परीक्षा समाप्त होने पर उन्हें चंडीगढ़ से लेकर गांव तक वापस पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यमुनानगर के सभी विद्यार्थियों के लिए चंडीगढ़ में केंद्र बनाए गए है जबकि पंचकूला, चंडीगढ़ और करनाल के विद्यार्थियों के लिए यमुनानगर केंद्र बनाए गए है, जहां 46000 के लगभग विद्यार्थी यमुनानगर आएंगे। इसी तरह यमुनानगर से लगभग 46000 बच्चे चंडीगढ़ जाएंगे।
विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
चरखी दादरी (हप्र) :
सीईटी परीक्षा को लेकर दादरी में जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उसी के चलते मंगलवार को डीसी मुनीश शर्मा ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला में दादरी और बाढड़ा की अनाज मंडी के अलावा झोझू व कादमा के बस स्टैंड से बसें चलेंगी। परिवहन विभाग ने इसके हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उपायुक्त मुनीश शर्मा सहित जिला के आला अधिकारी मंगलवार को सीएम के साथ हुई वीसी में मौजूद रहे। जिले में चार स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां से बसें रवाना होंगी।
26 को घोषित किया गैर कार्य दिवस
सोनीपत (हप्र) :
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। सोनीपत से करीब 20 हजार परीक्षार्थी कुरूक्षेत्र तथा गुरूग्राम में परीक्षा देने जाएंगे। वहीं पानीपत, भिवानी व अन्य राज्यों से 14,586 परीक्षार्थी सोनीपत में बनाए 58 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। सोनीपत के करीब 20 हजार परीक्षार्थियों को कुरूक्षेत्र व गुरूग्राम तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 154 बसें चलेंगी।
प्रशासन ने केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश परीक्षा के दिन 26 व 27 जुलाई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेंगे।
26 जुलाई शनिवार को गैर कार्य दिवस घोषित किया गया है। ऐसे में सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के प्रबंधकों, प्रधानाचार्य व मुखियाओं को निर्देश दिए गए कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी सामान्य पात्रता परीक्षा में नहीं लगाई गई है, परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रों से संबंधित संस्थानों में प्रवेश नहीं करेंगे।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी तरह की भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संकल्पबद्ध है।
एडमिट कार्ड दिखाकर लें फ्री बस सेवा का लाभ
नारनौल (हप्र) :
उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिए कि सीईटी परीक्षा को देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों तथा यहां से दूसरे जिले में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी अधिकारी अभिभावकों की तरह कार्य करें। डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सीईटी का एडमिट कार्ड दिखाकर 25 जुलाई से ही परीक्षार्थी फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकता है।
अंबाला में 15 लोकेशन पर 19 परीक्षा केंद्र
अम्बाला शहर (हप्र) :
सीईटी की आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के दृष्टिगत 15 लोकेशन पर 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह सेंटर अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के व्यापक प्रबंध रहेंगे। पेयजल, शौचालय, लाइट की व्यवस्था के साथ साथ मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी। परीक्षा में पहले व दूसरे चरण में लगभग 4-4 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए अम्बाला जिले की 132 बसें क्रियान्वित रहेंगी। इसके साथ-साथ बराड़ा, साहा, नारायणगढ़ व शहजादपुर से भी चंडीगढ के लिए बसों की सुविधा रहेगी। दिरूवांग अभ्यर्थियों को प्रशासन के सहयोग से सुविधा प्रदान की जाएगी। पुलिस के प्रबंध भी चाक चौबंद रहेंगे, डायल 112 की सुविधा रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी को इमरजेंसी स्थिति में कोई सहायता चाहिए तो वह इस नंबर पर कॉल करके सुविधा ले सकता है। मकसद अभ्यार्थी को सीईटी की परीक्षा के तहत बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है।
कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा
जींद (हप्र) :
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में सीईटी परीक्षा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। बैठक में डीसी ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों एवं वीडियोग्राफी सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि जींद जिला से कुल 52010 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में जाएंगे। इसी प्रकार दूसरे जिलों से 48558 परीक्षार्थी जींद जिला में परीक्षा देने के लिए आएंगे। परीक्षा के दिन सभी कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इसके साथ- साथ परीक्षा केन्द्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद होंगी। डीसी ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पहले आता है, तो उसके ठहरने की व्यवस्था धर्मशाला, बस अड्डा आदि पर करवाई जाए। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा।