मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादियों में दावत के साथ चुनाव प्रचार भी कर रहे उम्मीदवार

पटका डाल टेबल टू टेबल राम-रमी के बहाने लोगों से मांग रहे हैं आशीर्वाद
Advertisement

अरविंद शर्मा / हप्र

जगाधरी, 18 फरवरी

Advertisement

इन दिनों ब्याह-शादियों का सीजन खूब चल रहा है। इसे लेकर आयोजित होने वाले समारोहों का नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार खूब फायदा उठा रहे हैं। ये दावत दे नाल अपना चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं।

भले ही चुनाव उम्मीदवारों का घूमना कम हो जाए,लेकिन ये शादी समारोह कतई नहीं छोड़ रहे हैं। नगर निगम का चुनाव विशेषकर पार्षदों का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी शादियों का निमंत्रण मिल रहा है।

शादियों में शगुन देने के बाद ये उम्मीदवार दुआ-सलाम करने के बहाने लोगों से मिल रहे हैं। बीती रात तो उम्मीदवार प्रतिनिधि अपनी पार्टी का पटका डालकर विवाह समारोह में पहुंचे। इन साहब ने आयोजकों से मिल कर टेबल टू टेबल लोगों से मिलना शुरू कर दिया। दुआ-सलाम के साथ उम्मीदवार चुनावी अपील भी करते देखे गए।

इसके साथ आए दो-तीन समर्थक भी इसी काम में जुटे हुए थे। इसके अलावा उम्मीदवार व इनके प्रतिनिधि जागरण, संकीर्तन व भंडारों में पहुंच रहे हैं।

यहां पर ये अपना परिचय बड़े कायदे से दे रहे हैं। उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि रस्म क्रिया व भोग आदि में भी बढ़-चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ये उम्मीदवार क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Advertisement