भर्तियां रद्द करना युवाओं से धोखा : जगमग मटौर
कैथल (हप्र) :
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने हरियाणा सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अस्थिर और अपारदर्शी नीतियों ने हरियाणा को बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर ला खड़ा किया है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 8653 पदों पर भर्तियां निकालने की घोषणा कर युवाओं को सब्जबाग दिखाए, लेकिन सत्ता में आते ही एक झटके में सभी विज्ञापनों को रद्द कर दिया गया। यहां जारी प्रेस बयान में मटौर ने कहा कि लाखों युवाओं के साथ भाजपा सरकार ने जानबूझकर छल किया है। जनरल केटेगरी के छात्रों के साथ दोहरा अन्याय हुआ है। अधिकतर छात्रों के पास सरल साइट बंद पड़ी होने के कारण बीसी-ए, बीसी-बी या डीएससी सर्टिफिकेट नहीं थे, लेकिन सरकार ने लास्ट डेट को केवल 2 दिन बढ़ाकर और मौका न देकर आवेदनकर्ताओं को जनरल केटेगरी में फॉर्म भरने को मजबूर किया। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि रद्द की गई सभी भर्तियां तुरंत बहाल की जाएं, सीईटी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बनने के बाद अपलोड करने का मौका दिया जाए।