Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Canal Breach Crisis पंजाब में मिठड़ी माइनर टूटी, खेतों में जलभराव; किसानों ने बचाई फसल, विभाग गायब

Canal Breach Crisis  भारी बारिश के बीच पंजाब के निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार तड़के गांव गग्गड़ के पास मिठड़ी माइनर ओवरफ्लो हो गई और मोगा नंबर 4000 पर करीब 15 फुट चौड़ी दरार पड़ गई।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंगलवार तड़के गांव गग्गड़ के पास मिठड़ी माइनर ओवरफ्लो होने पर दरार रोकने में जुटे ग्रामीण। -निस
Advertisement

Canal Breach Crisis  भारी बारिश के बीच पंजाब के निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार तड़के गांव गग्गड़ के पास मिठड़ी माइनर ओवरफ्लो हो गई और मोगा नंबर 4000 पर करीब 15 फुट चौड़ी दरार पड़ गई। देखते ही देखते 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में दो-दो फुट पानी भर गया और पानी गांव की बाहरी ढाणियों तक जा पहुंचा।

नहर विभाग पूरी तरह नदारद रहा। अलर्ट मिलते ही ढाई से तीन सौ किसान मौके पर जुटे और मिट्टी के बोरों से दरार पाटने में लग गए। बताया गया कि मरे पशु पुलों में फंस गए थे और बढ़े हुए पानी के दबाव ने दरार को और चौड़ा कर दिया।

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) लंबी के नेता जगसीर सिंह गग्गड़ ने बताया कि दरार कालझरानी और कोटली के बीच पोल्ट्री फार्म के पास पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई घंटे गुजर जाने पर भी सिंचाई विभाग की ओर से न पानी कम किया गया और न ही अधिकारी पहुंचे। केवल मेहना नहरी कोठी से महिला बेलदार जसविंदर कौर ही हालात देखने आईं।

Advertisement
×