ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान 80 वाहनों के काटे चालान, 40 इंपाउंड
ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल अभियान के चौथे दिन बृहस्पतिवार की देर रात को पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगह-जगह पर नाकाबंदी कर 1280 वाहन चालकों को चेक किया। इनमें से 120 वाहन चालक नशे का सेवन करके वाहन चलाते मिले। जिनमें से 80 के चालान किए। इसके साथ ही अत्याधिक शराब पीकर वाहन चला रहे 40 वाहन चालकों के वाहनों को जब्त किया। डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सडक़ पर नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना है। अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सडक़ पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है। एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला में सडक़ हादसों को रोकने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत यातायात पुलिस के साथ ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए है।