कैग रिपोर्ट से भाजपा सरकार की लूट का पर्दाफाश : रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कैग की ताजा रिपोर्ट ने हरियाणा में लूट, घोटालों और भ्रष्टाचार का खुलासा कर दिया है।
किसान भवन में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि ऊपर से नीचे तक मिलीभगत से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-21 के बीच 79,967 मीट्रिक टन गेहूं भंडारण में सड़ गया और निस्तारण के नाम पर 232 करोड़ डकार लिए गए। महिला निर्माण श्रमिक योजना में भी हेराफेरी कर अपात्र लोगों को लाभ दिया गया। कचरा प्रबंधन में 63 प्रतिशत कचरा बिना निस्तारण के डंप साइटों पर फेंक दिया गया, जिससे सरकारी धन की बर्बादी और प्रदूषण बढ़ा। इसके अलावा 2.23 लाख करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान और 75 हजार करोड़ से अधिक की फिजूलखर्ची सामने आई। युवाओं की समस्याओं पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने 2 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज 4.25 लाख पद खाली हैं। पेपर लीक और देरी से परीक्षाओं ने नौजवानों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। शिक्षा पर महंगाई का पहाड़ टूटा है। एनएसएस 2025 रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में प्रति छात्र खर्च राष्ट्रीय औसत से दोगुना है। रणदीप सुरजेवाला ने किसानों और उद्योगों पर चोट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी दबाव में कपास आयात शुल्क हटाने से 3.5 करोड़ किसान-बुनकर प्रभावित होंगे और औद्योगिक केंद्र संकट में हैं।