ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ

फरीदाबाद के सेक्टर-15 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक विशेष नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में भाग लिया। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मेंटर इसमें भाग...
फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में छात्राओं को चश्मा भेंट करते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल। साथ हैं पार्षद कुलदीप सिंह साहनी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद के सेक्टर-15 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक विशेष नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में भाग लिया। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मेंटर इसमें भाग लिया। यह शिविर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से स्कूली बच्चों को समय रहते नेत्र संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

डिजिटल हेल्थ मिशन से प्रेरित मुहिम :  विपुल गोयल

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल हेल्थ मिशन की भावना से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल और तकनीक.आधारित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस दिशा में फरीदाबाद में किया गया यह प्रयास एक महत्वपूर्ण उदाहरण बनकर सामने आया है।

Advertisement

एआई आधारित तकनीक का हुआ इस्तेमाल

Faridabad Assembly : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम और बिजली विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न, दिए ये निर्देश

शिविर की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें परंपरागत जांच विधियों की जगह स्मार्ट डिवाइसेज़ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया गया। बच्चों की आंखों की रेटिना, लेंस और अगला भाग स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई गई, जिसे विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज मेहता ने रिमोट माध्यम से विश्लेषित किया। यह तकनीक रीयल टाइम इमेज एनालिसिस के माध्यम से नेत्र संबंधी बीमारियों की त्वरित और सटीक पहचान में सक्षम है, जिससे डॉक्टर बिना मौके पर उपस्थित हुए भी इलाज की दिशा तय कर सकते हैं। शिविर में जिन बच्चों में दृष्टिदोष पाया गयाए उन्हें वहीं पर चश्मे भी वितरित किए गए।

शिविर में एक ही दिन में लगभग 400 बच्चों की जांच की गई, जबकि पारंपरिक पद्धति में यह संख्या 6 से 10 के बीच ही संभव होती थी। अब तक 5000 से अधिक बच्चों को इस पहल से लाभ मिल चुका है।

82 लाख की लागत से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया सड़क का उद्घाटन

 

Advertisement