कैबिनेट मंत्री बेदी ने पीडि़त मजदूर व किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में वितरित किये 8 लाख 62 हजार 500 रुपये के चेक
उन्होंने गांव हंसडैहर निवासी चरणजीत कौर को 5 लाख रुपये का चेक, धनौरी निवासी सुरेश तथा खरड़वाल निवासी बोहती सहित दोनों को एक लाख 25 हजार रूपये के चैक भेंट किये। इनके अलावा झील निवासी चन्द्रहास, राजगढ़ ढोबी निवासी सत्यवान और नरवाना निवासी राजेश प्रत्येक को 37 हजार 500 रुपये के अलग- अलग चेक भेंट किये।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार हर उस पीड़ित एवं मजदूर किसान के साथ खड़ी है, जिसे खेती बाड़ी के कार्य करते व्यक्त कोई भी शारीरिक क्षति पहुंचती है। यह क्षति खेती करते व्यक्त कृषि संयंत्रों से भी हो सकती है इसके अलावा सांप द्वारा काटना, बिजली का करंट लगाना, पशु द्वारा मारना व अन्य कृषि सम्बन्धित संयंत्रों से हो सकती है।
इन सभी स्थितियों में सरकार द्वारा पीड़ित किसान या मजदूर को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है। आर्थिक सहायता की राशि पीड़ित व्यक्ति के शारीरिक नुकसान की प्रतिशता के अनुसार उपलब्ध करवाई जाती है तथा यह सहायता मार्केट कमेटी द्वारा पीड़ित को दी जाती है।